Haryana

हिसार : टेलीग्राम टॉस्क के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले चार काबू

अदालत ने दो को जेल भेजा, दो ​को दो दिन के रिमांड परहिसार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । साइबर अपराधों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अदालत में पेश करके दो आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है जबकि दो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि हाल ही में 5 सितंबर को हिसार निवासी व्यक्ति ने एनसीसीआरपी पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ टेलीग्राम टॉस्क पूरा करने के नाम पर करीब 10 लाख 93 जार 099 रुपये कीसाइबर धोखाधड़ी की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर वर्क फ्रॉम होम और टास्क पूरे करने के नाम पर पहले चार लाख रुपये नकद और फिर 6.93 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से विभिन्न खातों में जमा करवाए गए। बाद में और पैसे मांगे जाने पर जब उसने इनकार किया तो उसका निवेश हड़प लिया गया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और बैंक ट्रांजेक्शन का गहन विश्लेषण कर इस धोखाधड़ी में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में भठिंडा निवासी बरखा सिंह, रणजीत सिंह, शिव वर्मा व श्री मुक्तसर साहिब निवासी सतपाल हैं। जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिस अकाउंट में ठगी के पैसे गए है उसका खाताधारक सतपाल है। रंजीत बिचौलिए का काम करता है और बरखा और शिवा उस ठगी के पैसे को यूएसडीटी में कन्वर्ट कर आगे भेजते है। आरोपी बरखा और रंजीत को पूछताछ के बाद अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और सतपाल और शिवा को आगामी कार्रवाई के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top