CRIME

चार पहिया वाहन चोर सलमानी गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार, सात वाहन बरामद

बरामद कार
आरोपी पुलिस गिरफ्त में

–ऑन डिमाण्ड मारूति कम्पनी के गाड़ियों की चोरी करता है गैंग

गाजियाबाद, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । क्राइम ब्रान्च व लिंक रोड पुलिस ने सोमवार को चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अन्तरराज्यीय सलमानी गैंग के 04 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 07 चोरी के चार पहिया वाहन बरामद, वाहन चोरी करने में प्रयुक्त इलैक्ट्रॉनिक उपकरण व अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं।

एडीसीपी पीयूष सिंह ने बताया कि आठ अगस्त को थाना लिंक रोड क्षेत्र से एक ब्रेजा कार चोरी होने की सूचना पंजीकृत किया गया था। थाना लिंक रोड पुलिस ने ब्रेजा कार को लावारिस में बरामद किया था व अज्ञात चोरों के विरूद्ध पतारसी-सुरागरसी की। इसके बाद सलमानी गैंग के सरगना फारूख सलमानी व उसके साथी शाहनवाज उर्फ गोलू को थाना लिंक रोड क्षेत्र से बाद पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से दिल्ली से चोरी की 02 अदद कार ब्रेजा व स्विफ्ट व नाजायज असलहे बरामद किये गये थे। गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद सोमवार को

स्वाट टीम कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना लिंक रोड पुलिस ने सलमानी गैंग के 04 शातिर बदमाशों को डाबर तिराहा पर चोरी के वाहनों के साथ गिरफ्तार किया।

आरोपितों में चाँद, निवासी ग्राम सौंदा थाना निवाडी,सूफियान निवासी मौहल्ला मियां सराय माता का थान कस्बा व थाना सम्भल,उवैश निवासी जामा मस्जिद के पास ग्राम कनपुरा थाना डिडौली,ब्रजमोहन उर्फ बीएम निवासी ग्राम लोहरा थाना जहाँगीराबाद बुलन्दशहर हैं। उन्होंने बताया कि गैंग का मुख्य सरगना फारूख सलमानी है जो जनपद गाजियाबाद के ग्राम सौंदा थाना निवाड़ी का निवासी है तथा पूर्व में थाना मोदीनगर, निवाड़ी, मुरादनगर तथा कविनगर से शराब तस्करी मे जेल गया था तथा वाहन चोरी में विजय नगर, इन्दिरापुरम गाजियाबाद, जनपद हापुड़ के कोतवाली हापुड़ देहात, नोएडा के थाना बिसरख, थाना कनखल व गमंगनहर हरिद्वार व हरियाणा के बहालगढ सोनीपत से व दिल्ली से जेल जा चुका है। फारूख सलमानी के विरूद्ध वाहन चोरी व शराब तस्करी के लगभग 02 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है ।

सलमानी गैंग ऑन डिमाण्ड अधिकतर मारूति कम्पनी की गाड़ियों को चोरी करता है तथा दिल्ली एनसीआर, जनपद अलीगढ व आस-पास के अन्य राज्यों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। चाँद व शाहनवाज उर्फ गोलू गैंग के ड्राईवर है जो चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरी की गाडियों को चलाकर लाते है। अभियुक्त सूफियान, उवैश व बृजमोहन चोरी की गाडियों को फरूख सलमानी के इशारे पर चोरी करने के बाद चोरी की गाड़ियों को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड, झारखण्ड व अन्य राज्यों के रिसीवरों से सम्पर्क कर बेचने का काम करते हैं। पूछताछ में पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, झारखण्ड, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के मेरठ के अन्य और चोरी की गाड़ी खरीदने वाले रिसीवर (चोरी की गाडियाँ खरीद-फरोक्त करने वाले) प्रकाश मे आये है जिनकी तलाश जारी है ।

पूछताछ मे यह भी पता चला है कि ब्रेजा कार को 70 हजार, स्विफ्ट कार को 65 हजार, सियाज कार को 80 हजार, स्विफ्ट डिजायर को 75 हजार व क्रेटा कार को 01 लाख रूपये में रिसीवरों को बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण चाँद, उवैश व सूफियान का भी आपराधिक इतिहास है जो पूर्व में वाहन चोरी में जेल जा चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top