धुबड़ी (असम), 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिलांतर्गत गौरुप के दुमरदह में बुधवार सुबह एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक चार पहिया वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, वाहन में सवार सभी लोग किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल हुए।
जानकारी के अनुसार, कूचबिहार से धुबड़ी की ओर जा रही मालगाड़ी की टक्कर से चार पहिया वाहन (एएश-17केक्यू-8055) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने बताया है कि चार पहिया वाहन दुमरदह में रेलवे लाइन को पार करने का प्रयास कर रही थी, इसी बीच ट्रेन वहां से गुजरी, जिसकी चपेट में वाहन आ गया। दुर्घटना के कारण लगभग एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी यातायात जाम लग गया।———————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
