Assam

पथारकांदी में चार शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

श्रीभूमि (असम), 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पथारकांदी से चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी चोरों की पहचान बड़याइल नामक गांव के सुल्तान अहमद, साहिल अहमद और काबारीबंद गांव के रिजवान अहमद और मामुन अल अमील के रूप में की गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पलक झपकते ही चोर बाइक लेकर गायब हो जाने में माहिर हैं।

शनिवार के दिन पथारकांदी के पेकरगांव नामक गांव के खेल मैदान पर फुटबॉल मैच चल रहा था। खेल देखने गए सेंगजुर गांव के सिफार उद्दीन नामक व्यक्ति की बाइक (एएस-10एफ-3995) चोरी हो गई। इस मामले में बाइक के मालिक ने पथारकांदी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इस बीच सोमवार के दिन बिना नंबर की बाइक के साथ पथारकांदी पुलिस थानांतर्गत मानिकपारा इलाके में तीन युवकों को बाइक चलाते हुए देख लोगों को संदेह हुआ और उन्हें पकड़ लिया।

पथारकांदी पुलिस ने बताया कि शक होने के बाद स्थानीय लोगों ने चोरी हुई बाइक के साथ तीनों लोगों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पूछताछ की और एक और व्यक्ति मामुन अल अमीन को गिरफ्तार किया। पूरे मामले में चोरी हुई दो बाइक के साथ कुल चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top