RAJASTHAN

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण चार ट्रेनों का संचालन वाया भीलड़ी होगा

jodhpur

जोधपुर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मारवाड़ जंक्शन-आउवा स्टेशनों के मध्य ट्रैफिक ब्लॉक के कारण चार ट्रेनें मेहसाना-भीलड़ी-लूनी के परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी। इसके कारण दो अन्य ट्रेनें रेगुलेट रहेगी।

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर मारवाड़ जंक्शन-आउवा स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के कारण तीन अक्टूबर को लिए जा रहे ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा जिससे वह परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर 16508 बेंगलुरु-जोधपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस जो एक अक्टूबर को बेंगलुरु से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग महेसाना-भीलड़ी-लूनी होकर चलाई जाएगी तथा ट्रेन रास्ते के भीलड़ी, मारवाड़ भीनमाल, जालोर व समदड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन 20943 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी जो दो अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग महेसाना-भीलड़ी-लूनी होकर चलाई जाएगी तथा ट्रेन रास्ते के भीलड़ी,मारवाड़ भीनमाल,जालोर व समदड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन 20496 हडपसर-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो दो व तीन अक्टूबर को हडपसर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग महेसाना-भीलड़ी-लूनी होकर चलाई जाएगी तथा ट्रेन रास्ते के भीलड़ी,मारवाड़ भीनमाल, जालोर व समदड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन नंबर 22965 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी जो तीन अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग महेसाना-भीलड़ी-लूनी होकर चलाई जाएगी तथा ट्रेन रास्ते के भीलड़ी,मारवाड़ भीनमाल,जालोर व समदड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दो ट्रेनें रहेगी रिशेड्यूल

ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से ट्रेन 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस तीन व चार अक्टूबर को दो दिन जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी जबकि ट्रेन 04827 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस चार अक्टूबर को भगत की कोठी से मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के बीच 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top