RAJASTHAN

जम्मू क्षेत्र में भूस्खलन से कोटा मंडल की चार गाड़ियों रद्द

कोटा वर्कशॉप ने छह माह में 3715 वैगनों की मरम्मत कर दर्ज की उल्लेखनीय उपलब्धि

कोटा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में जम्मू तवी–शहीद कैप्टन तुषार महाजन तथा पठानकोट जंक्शन–जम्मू तवी रेलखंड पर भूस्खलन होने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इस कारण कई यात्री ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रद्द या सीमित कर दिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी कोटा, सौरभ जैन ने बताया कि कोटा मंडल से प्रारंभ या समाप्त होने वाली कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण, शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ऑरिजिनेशन किया गया है।

निरस्त ट्रेनों में गाड़ी संख्या 19803 कोटा–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को 11 अक्टूबर 2025 से आगामी सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन कोटा से निरस्त रखा गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19804 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–कोटा एक्सप्रेस भी 12 अक्टूबर 2025 से अगले आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 20985 कोटा–शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस 15 अक्टूबर 2025 से लुधियाना स्टेशन तक ही संचालित होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 20986 शहीद कैप्टन तुषार महाजन–कोटा एक्सप्रेस 16 अक्टूबर 2025 से लुधियाना स्टेशन से ही अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें तथा अद्यतन जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in या एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग करें।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top