
पूर्वी चंपारण,02सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बंजरिया अंचल के विभिन्न स्कूलो में पदस्थापित चार शिक्षकों को बक्सर जिले के डुमराव में आयोजित राज्यस्तरीय संगोष्ठी में गुरु महर्षि विश्वामित्र सम्मान से सम्मानित किया गया है,जिसमे तीन शिक्षक और एक शिक्षिका शामिल है।
गुरू महर्षि विश्वामित्र सम्मान बिहार के उन सरकारी शिक्षकों को प्रदान किया जाता है,जो नवाचार और ऑनलाइन शिक्षा को प्रसार करने में बढ चढ कर अपना योगदान देते है।
सम्मानित होने वाले शिक्षक में बंजरिया अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसवा हिन्दी के शिक्षक मो. सगीर अख्तर व शिव शर्मा, एनपीएस सेमरा शेख टोली के शिक्षक संजीव कुमार बबलू, व प्राथमिक विद्यालय अजगरी के शिक्षिका सारिका तिवारी शामिल हैं।इन चारों शिक्षकों को बक्सर के डुमरांव में आयोजित शिक्षा में बदलाव विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान यह सम्मान विकास फैमिली क्लब परिवार द्धारा दिया गया।
संगोष्ठी में देश के कई राज्यों और जिलों से आए शिक्षकों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों और विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर शिक्षा के क्षेत्र नवाचार, रचनात्मक बदलाव उसके सकारात्मक परिणाम पर गहन विमर्श किया।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
