
उदयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा के औरंगजेब को कुशल शासक बताए जाने वाले बयान के विरोध में शुक्रवार को भी छात्रों का आक्रोश जारी रहा। यूनिवर्सिटी लगातार पांचवें दिन बंद रही। आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और लॉ सहित सभी कॉलेजों में पढ़ाई ठप रही।
आक्रोशित छात्र नेता शुक्रवार को कुलपति आवास पहुंचे और गेट पर लगी नेम प्लेट पर काली स्याही पोतने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें खदेड़ा और छात्र नेता देवेंद्र सिंह, समीर मेघवाल, नारायण सिंह व मयंक सिंह को हिरासत में ले लिया।
इधर, हिरासत की कार्रवाई से छात्र और भड़क उठे। एबीवीपी की ओर से मेन गेट से लेकर प्रशासनिक भवन तक रैली निकाली गई। रैली में छात्र महाराणा प्रताप के चित्र वाले मुखौटे पहनकर खुद को प्रताप की सेना बताते हुए महाराणा के जयकारे लगाते चले। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक कुलपति को हटाया नहीं जाता, आंदोलन जारी हेगा।
दूसरी ओर, एनएसयूआई की ओर से यूनिवर्सिटी मेन गेट पर भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। जिलाध्यक्ष जितेश खटीक के नेतृत्व में कैलाश गुर्जर, अविनाश कुमावत, सूर्यपाल सिंह देवड़ा और रोहित पुरोहित अनशन पर बैठे हैं। उनका कहना है कि कुलपति को हटाए बिना वे आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
