Delhi

चार मंजिला इमारत गिरी

नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले के सब्जी मंडी थाना इलाके में 200 गज में बनी एक चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को सोमवार रात 3:05 बजे मिली। जिसके बाद बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।​ गनीमत रही कि जब यह हादसा हुआ, उस समय इमारत के अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

दमकल विभाग के अनुसार घटना में इमारत के आसपास खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने इस बिल्डिंग को पहले ही ‘डेंजर’ यानी खतरनाक घोषित किया हुआ था। इसके बावजूद, यह इमारत कई सालों से खड़ी थी। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार इस बाबत लिखित शिकायत भी दी थी। लेकिन निगम की तरफ से समय रहते इमारत को नहीं गिराया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top