Chhattisgarh

कोरबा में मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का आरोपित गिरफ्तार, चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

कोरबा में मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का आरोपी गिरफ्तार

कोरबा, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के दीपका पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में मोटरसाइकिल चोरी गिरोह के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पुलिस ने आज साेमवार काे कार्रवाई उपरांत आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपित की पहचान 24 वर्षीय सुनील देवार के रूप में हुई है, जो बालौदा का निवासी है। उसके खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई की गई है।

आरोपित के कब्जे से चार मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स : क्रमांक सीजी 12 एवाय 4211, चेचिस नं एमबीएलएचएडब्ल्यूओ 39 केएचबी 05107, इंजन नं एचए 11 ईएनकेएचबी 10191, होंडा सीबी साइन: क्रमांक सीजी 12 एडब्ल्यू 1976, चेचिस नं एमई 4 जेसी 65 एसीजे 7044011, इंजन नं जेसी 65 ई 72069700, हीरो स्पेनडर प्लस: क्रमांक सीजी 12 बीके 4368, चेचिस नं एमबीएलएचएडब्ल्यू 234पी4ई11630, इंजन नं एचए 11 ई8पी4ई46036, टीवीएस लूना बरामद किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित किरण कुमार यादव ने 26 जुलाई 2025 को थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दीपका पुलिस ने सुनील देवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करता था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आज जेल भेज दिया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top