RAJASTHAN

खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं से मारपीट, चार दुकानदार गिरफ्तार

खाटू श्यामजी श्रद्धालुओं दुकानदारों में झड़प

बारिश से बचने दुकान में रुके श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला, महिलाओं के साथ बदसलूकी का आरोप

सीकर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि बारिश से बचने के लिए दुकान में शरण लेने पर दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट की यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की है। मध्यप्रदेश से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि वे बारिश से बचने के लिए श्याम कुंड के पास एक दुकान के सामने रुक गए थे। इस दौरान दुकानदार ने उन्हें दुकान खाली करने को कहा, लेकिन बारिश तेज होने के कारण उन्होंने वहीं रुकने की गुहार लगाई। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और दुकानदारों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

श्रद्धालु निखिल यादव ने बताया कि दुकानदारों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की और उनके मंगलसूत्र व सोने की चेन तक तोड़ दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुकानदार श्रद्धालुओं पर डंडे बरसा रहे हैं और उन्हें जबरन दुकान से बाहर निकाल रहे हैं।

एसएचओ पवन चौबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चार दुकानदारों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल श्रद्धालुओं की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। घटना के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो भी सामने आए हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top