
हरिद्वार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेंट जेपी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, सुल्तानपुर के चार होनहार शूटरों ने उत्तराखण्ड स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अब वे अहमदाबाद में होने वाले प्री-नेशनल शूटिंग गेम्स में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चयनित शूटरों में अमृत सैनी, दक्षवर्धन, वंश सैनी और अनमोल कोठियाल शामिल हैं। इन छात्रों ने राज्य स्तर पर सटीक निशानेबाजी कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और राष्ट्रीय स्तर की ओर कदम बढ़ाया।
अमृत सैनी ने कहा कि उनकी सफलता में विद्यालय का बड़ा योगदान है, जिसने उन्हें बेहतर प्रशिक्षण व अवसर उपलब्ध कराए। दक्षवर्धन ने बताया कि शिक्षकों और कोच के निरंतर मार्गदर्शन से ही यह मुकाम हासिल हुआ। वंश सैनी ने अपनी उपलब्धि विद्यालय को समर्पित की, वहीं अनमोल कोठियाल ने कहा कि विद्यालय और कोच के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था।
विद्यालय प्रबंधक लाल सिंह सैनी और कोच कपिल देव ने छात्रों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेहनत और मार्गदर्शन का संयुक्त परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्री-नेशनल में भी ये युवा शूटर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेंगे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
