
कानपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब(टीएसएच) में स्वर्गीय आत्मा राम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का रोमांच सेमीफाइनल चरण में प्रवेश कर गया है। द स्पोर्ट्ज हब (टीएसएच) के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतियोगिता 12 से 22 अगस्त तक खेली जा रही है। चार स्कूलों ने सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली है। ग्रुप ‘ए’ से सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल, ग्रुप ‘बी’ से डीपीएस आज़ाद नगर, ग्रुप ‘सी’ से मेथोडिस्ट हाई स्कूल और ग्रुप ‘डी’ से डीपीएस कल्याणपुर की टीमें अंतिम चार में पहुंची हैं।
गुरुवार को पहला सेमीफाइनल सुबह नौ बजे से जयपुरिया स्कूल और मेथोडिस्ट हाई स्कूल के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल दोपहर एक बजे डीपीएस आज़ाद नगर और डीपीएस कल्याणपुर के बीच होगा। दोनों ही मुकाबले टीएसएच पालिका ग्राउंड पर खेले जाएंगे।
इससे पूर्व बुधवार को हुए लीग मुकाबलों में कड़े मुकाबले देखने को मिले। पहले मैच में आनंद राम जयपुरिया स्कूल ने बीएनएसडी इंटर कॉलेज को 20 रनों से पराजित किया। जयपुरिया ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाए। नैतिक कांडपाल (30), विवान गांधी (25) और कप्तान माहीन (18) ने उपयोगी पारियां खेलीं। जवाब में बीएनएसडी की टीम सात विकेट खोकर 125 रन ही जुटा सकी। कप्तान पवन ने नाबाद 25 और अनुराग कश्यप ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी में जयपुरिया के उद्देश ने दो विकेट चटकाए जबकि धैर्य, माहीन और अनीमेष ने भी अहम सफलता दिलाई। बीएनएसडी की ओर से यश पटेल ने दो विकेट लिए।
टूर्नामेंट का दूसरा मैच डीपीएस उन्नाव और क्राइस्टचर्च कालेज के बीच निर्धारित था, किंतु वॉकओवर की स्थिति में क्राइस्टचर्च कालेज को विजेता घोषित किया गया।
तीसरे मुकाबले में गुरु हर राय एकेडमी ने डॉ. वीएसईसी अवधपुरी को 86 रनों से मात देकर धमाकेदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए गुरु हर राय ने 20 ओवर में 166 रन बनाए। शिवांश शर्मा ने 72 रन, वैदिक दीक्षित ने 36 रन और कप्तान हिमांशु ने नाबाद 37 रन का योगदान दिया। जवाब में अवधपुरी की पूरी टीम 17.1 ओवर में 80 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में वैदिक दीक्षित ने चार विकेट झटके, जबकि आर्यन पटेल ने तीन विकेट लिए। शिवांश शर्मा और आदित्य सिंह को भी एक-एक सफलता मिली। वैदिक दीक्षित ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच बनने का गौरव हासिल किया।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
