Uttrakhand

जबरन उगाही मामले में पीआरडी के चार जवान निलंबित

हरिद्वार, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर सिडकुल में तैनात चार पीआरडी जवानों को निलंबित किया गया है। चारों पर जबरन उगाही व मारपीट का आरोप है।

जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी के समक्ष 06 अक्टूबर को शिकायतकर्ता दिव्यांश ने सिडकुल में तैनात पीआरडी जवानों महेश चन्द, बीरमपाल, सतीश कुमार व लक्ष्मण सिंह पर जबरन उगाही और मारपीट किये जाने की शिकायत कर उसके प्रमाण उपलब्ध कराये थे।

प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डेय ने जांच के िलए दोनों पक्षों को बुधवार को जनपद मुख्यालय में बुलाया, दोनों पक्षों को सुनने के उपरान्त शिकायतकर्ता दिव्यांश के साथ गाली गलोच व अनावश्यक धनराशि वसूलने के लगाए गए आरोप के चारों पीआरडी जवानों की ओर से स्वीकार किया गया।

पुष्टि होने पर प्रान्तीय रक्षक दल के अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डेय ने चारों पीआरडी जवानों को अग्रिम आदेशों तक निलम्बित कर दिया है। उन्होंने निलंबित जवानों को क्षमा याचना व भविष्य में ऐसा न करने का शपथ पत्र लिखित रूप में 01 सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। शपथ पत्र न मिलने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

पीआरडी जवान लक्ष्मण सिंह को निलम्बित करते हुए जनपद हरिद्वार से मूल जनपद पौड़ी गढ़वाल के िलए वापस भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top