Haryana

फरीदाबाद जिला पुलिस से चार पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों को विदाई देते अधिकारीगण

पुलिस आयुक्त कार्यालय में विदाई समारोह का किया गया आयोजन

फरीदाबाद, 3 जून (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद पुलिस के चार सदस्यों का सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन कार्यालय पुलिस आयुक्त सेक्टर 21सी में किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, भलाई निरीक्षक सहित पुलिस आयुक्त कार्यालय के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में फरीदाबाद पुलिस विभाग में सेवा देने वाले इंस्पेक्टर सत्यवान, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, इंस्पेक्टर पलटू खान व ईएचसी राजेश कुमार की सेवानिवृति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई। अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने कहा कि पुलिसकर्मी अपना संपूर्ण जीवन आमजन की सेवा के लिए समर्पित करते हैं तथा पुलिस कार्यों में अपना विशेष योगदान देते हैं। सेवानिवृत पुलिस कर्मचारियों ने भी विभाग व समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। जिनको याद रखा जाएगा। सेवानिवृत्ति के बाद भी रिटायर्ड पुलिसकर्मी पुलिस परिवार का हिस्सा रहेंगे और यदि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो बेझिझक अपने पुलिस परिवार से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने सभी सदस्यों को भेंट स्वरूप उपहार देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top