Haryana

झज्जर : संदीप के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की चार टीमों का गठन

संदीप की कार के शीशे में गोलियां लगने से हुए सुराख।

झज्जर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला के गांव लाडपुर में गुरुवार देर रात युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात करने के आरोपियों को पकड़ने और मामले की जांच कर हत्या के कारण का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीम लगाई गई हैं।

लाडपुर में हुई संदीप की हत्या करने वालों का सुराग लगाने के लिए झज्जर और बहादुरगढ़ की सीआईए सहित बादली पुलिस थाना की टीमें लगातार सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है। फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला टीम ने भी सबृत जुटाने का प्रयास किया है। पुलिस ने रोहतक पीजीआई में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जहां शुक्रवार देर शाम तक पोस्टमार्टम संबंधी कार्रवाई की गईं। हत्या गुरुवार की रात उस समय की गईं जब संदीप अपने एक साथी के साथ कार में बैटकर झज्जर की ओर जा रहा था।

हमलावरों ने गाड़ी के अगले शीशे पर गोलियां बरसाई। संदीय की सात गोली लगने से मौत हो गईं। हमलावर कार में आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद भागने में कामयाब हो गए। संदीप का साथी हमलावरों से बाल-बाल बच गया। बताया गया है कि संदीप कुमार शराब बेचने का धंधा करता था। पहले भी उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्द हैं। फिलहाल पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है।

पुलिस ने संदीप के भाई विकास की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। हमलावरों की स्विफ्ट गाड़ी पहचान भी पुलिस ने कर ली है। लेकिन हमलावरों की पकड़ या पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। बहादुरगढ़ के पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है और अलग-अलग चार टीमों का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस लगी है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top