
हरिद्वार, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने देर रात चार पुलिस चौकियों के प्रभारियों सहित सात दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। सुधांशु कौशिक को दोबारा जगजीतपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है, जबकि अशोक सिरसवाल को फेरूपुर चौकी, देवेंद्र तोमर को चंडीघाट चौकी और देवेंद्र चौहान को ज्वालापुर बाजार पुलिस चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इनके अलावा लोकपाल परमार को थाना बुग्गावाला से कोतवाली रुड़की, मंसूर अली को पुलिस लाइन से कोतवाली मंगलौर तथा नरेंद्र राठौड़ को कोतवाली मंगलौर से कोतवाली रुड़की भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
