
पुलिस अधीक्षक ने स्वयं किया था नाकों का निरीक्षण
हिसार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने ड्यूटी के दौरान शराब
पीकर सो रहे एएसआई समेत सात पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है। कार्रवाई के तहत एएसआई
सहित चार पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है वहीं तीन एसपीओ को बर्खास्त
किया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने शुक्रवार को सुबह करीब 4.30 बजे जींद रोड
स्थित राजथल गांव में लगाए गए नाके को चैक किया था। नाके पर तैनात हवलदार यशवंत, हवलदार
सुरेन्द्र तथा एसपीओ चमनलाल सोए हुए मिले। ड्यूटी के दौरान सो रहे कर्मचारियों को जगाया
गया तो एसपीओ चमनलाल के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी।
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ने जींद रोड पर लगाए नाके को सुबह करीब पांच बजे चैक
किया तो नाके पर तैनात एसआई सूरजभान, हवलदार जोगिंद्र, एसपीओ रामनिवास व एसपीओ ईश्वर
नाके पर हाजिर नहीं मिले। जब नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को तलाश किया तो ये सभी नाके
के पास बने एक कमरे में सो रहे थे। जब ड्यूटी पर सो रहे कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक
ने जगाया गया तो एसपीओ ईश्वर के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। उसने ड्यूटी के दौरान
व वर्दी में शराब का सेवन कर हरियाणा सरकार के निर्देशो की अवहेलना की है।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने शनिवार को बताया कि इन पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी
के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन ना करते हुए अनुशासनहीनता व लापरवाही का परिचय दिया
है। इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसआई सूरजभान, हवलदार जोगिंद्र, हवलदार यशवंत,
हवलदार सुरेन्द्र को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
एसपीओ रामनिवास, एसपीओ ईश्वर व एसपीओ चमनलाल को तुरंत प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर
दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को निर्देशित
किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले नाके, पीसीआर व राइडर की निरंतर चेकिंग
करेंगे। और चैकिंग के दौरान कोई भी कर्मचारी शराब का सेवन या गैर हाजिर मिलता है तो
उसके खिलाफ तुरंत विभागीय कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
