Sports

हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 12वें चरण में चार खिलाड़ी संयुक्त बढ़त पर, अंतिम राउंड रोमांचक होने के आसार

अमनदीप द्राल,खुशी खानिजाऊ, अनन्या गर्ग और मन्नत बरार

होसुर (तमिलनाडु), 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । क्लोवर ग्रीन्स में खेले जा रहे हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 12वें चरण में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद चार खिलाड़ी संयुक्त रूप से लीड पर पहुंच गई हैं। अमनदीप द्राल ने पहले दिन के खराब प्रदर्शन के बाद शानदार वापसी करते हुए 4-अंडर 68 का स्कोर बनाया और खुशी खानिजाऊ (75-68), अनन्या गर्ग (72-71) तथा पहले राउंड की लीडर शौकिया खिलाड़ी मन्नत बरार (70-73) के साथ संयुक्त बढ़त हासिल कर ली।

स्नेहा सिंह (76-68), जिन्होंने दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर खेला, पांचवें स्थान पर रहीं। रिद्धिमा दिलावरी (77-68) ने भी शानदार खेल दिखाते हुए एक ईगल और पांच बर्डी की मदद से वापसी की और करिश्मा गोविंद (74-71) के साथ संयुक्त छठे स्थान पर रहीं। अमनदीप ने दिन की शुरुआत पहले ही होल पर बर्डी से की और आठवें होल पर दूसरी बर्डी लगाई। नौवें पर बोगी करने के बाद उन्होंने बैक नाइन में लगातार तीन बर्डी (11वें से 13वें होल) बनाकर लय हासिल की। हालांकि 15वें होल पर बोगी करने के बाद 17वें होल पर एक और बर्डी लगाई।

खुशी ने छठे और सातवें होल पर बोगी-बर्डी के बाद 9वें से 13वें होल के बीच पांच होल में चार बर्डी बनाई और उसके बाद पांच पार खेलते हुए 68 का स्कोर किया। स्नेहा ने सात बर्डी और तीन बोगी के साथ 68 का कार्ड लौटाया। रिद्धिमा के कार्ड में पांच बर्डी और एक ईगल भी शामिल रहा।

पहले दिन की लीडर मननत ब्रार ने चार बर्डी और पांच बोगी के साथ 73 का स्कोर बनाया।

अन्विता नरेंद्र (75-71) और जैस्मिन शेखर (72-74) संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर रहीं। शौकिया खिलाड़ियों लावण्या गुप्ता (74-74) और आराध्या शेट्टी (73-75) संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर काबिज हैं।

कट 9-ओवर 153 पर पड़ा और 23 खिलाड़ी अंतिम राउंड में जगह बना सके। विद्यात्री उर्स कट पार नहीं कर सकीं।

अब जबकि लीडरबोर्ड पर शीर्ष 9 खिलाड़ी मात्र तीन शॉट्स के अंतर में हैं, 15 लाख रुपये इनामी इस टूर्नामेंट का तीसरा और अंतिम राउंड बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। लीड ग्रुप में अमनदीप द्राल, खुशी खानिजाऊ और अनन्या गर्ग खेलेंगी, जबकि दूसरे अंतिम ग्रुप में मननत ब्रार, स्नेहा सिंह और रिद्धिमा दिलावरी उतरेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top