Jammu & Kashmir

वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पुराने मार्ग पर हुआ भूस्खलन, चार तीर्थयात्री घायल

जम्मू, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पुराने मार्ग पर सोमवार को भूस्खलन हुआ जिससे चार तीर्थयात्री घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा शहर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ। यह घटना सुबह करीब 8.50 बजे बाणगंगा के पास गुलशन के लंगर में हुई। बाणगंगा यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है जहाँ ज्यादातर टट्टू सवार पुराने मार्ग पर इकट्ठा होते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और चार फंसे हुए तीर्थयात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुँचाया गया। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बचाव अभियान जारी था।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top