Assam

वन विभाग कार्यालय में जुआ खेलते पकड़े गए चार लोग, बीट अफसर भी शामिल

नगांव (असम), 14 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । नगांव जिले के जबरा खावा उप प्रभागीय वन विभाग कार्यालय में पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेलते हुए चार लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में वन विभाग का एक बीट अफसर भी शामिल है।

सूत्रों के अनुसार, सरकारी कार्यालय में जुआ खेलने की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जुआ खेलने के उपकरण, नगद राशि और एक वाहन भी जब्त किया।

गिरफ्तार किए गए लोगों में बीट अफसर मुकुट बर्मन सहित तीन अन्य शामिल हैं। सभी को डबका थाने में पूछताछ के लिए रखा गया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top