Chhattisgarh

मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग अनियंत्रित होकर गिरे, दो की मौत दो गंभीर

मोटरसाइक‍िल के अन‍ियंत्र‍ित होकर ग‍िरने से घायलाें का उपचार जारी

गौरेला, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रक्षाबंधन के दिन देर शाम को तेज रफ्तार मोटरसाइक‍िल के अन‍ियंत्र‍ित होकर ग‍िरने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने दोनों को शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है। वहीं दो गंभीर रूप से घायल का उपचार ज‍िला अस्‍पताल में जारी है।

गौरेला के बांधा मुड़ा बैरियर के पास एक ही मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग अनियंत्रित होकर गिर गए। मोटरसाइकिल पर तीन युवक और एक युवती सवार थे। इनमें से एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दुर्गावती (लगभग 20 वर्ष) और शनि (25 वर्ष) के रूप में हुई है। अन्य दो गंभीर रूप से घायल सुरेश और समीर को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत जिला अस्पताल गौरेला में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुल‍िस से म‍िली जानकारी के अनुसार यह सभी आपस में रिश्तेदार थे और रक्षाबंधन का त्योहार मनाने निकले थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। चारों मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गंवा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि महज मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिरकर दो लोगों की मौत हो जाना संदेहास्पद लगता है। इस मार्ग में लगातार बड़े वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है क‍ि क‍िसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइक‍िल को टक्‍कर मारी हो। फ‍िलहाल गौरेला पुल‍िस जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top