Jammu & Kashmir

शोपियां सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल

शोपियां, 25 अगस्त हि.स.। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के छोटीपोरा क्रॉसिंग पर सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार पंजीकरण संख्या जेके22ए-7527 और जेके22डी-0655 वाली दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हो गई जिससे चार लोग घायल हो गए।

घायलों की पहचान मुख्तार अहमद चौहान पुत्र मोहम्मद हुसैन चौहान निवासी सेडो, हिलाल अहमद मीर पुत्र मोहम्मद लतीफ मीर निवासी चेकी छोटीपोरा, निसार अहमद मीर पुत्र मोहम्मद असलम मीर निवासी छोटीपोरा और सुहैल शब्बीर पुत्र शब्बीर अहमद भट निवासी सेडो के रूप में हुई है।

सभी घायलों को इलाज के लिए शोपियां जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top