

पानीपत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव काबड़ी में सोमवार सुबह गैस सिलेंडर फटने से चार लोग घायल हो गए व पूरा मकान ध्वस्त हो गया। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जानकारी के अनुसार सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण गैस कमरे में भर गई और कमरे में बल्ब का तार लगाते समय हुई स्पार्किंग से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया।
धमाके की आवाज से आस-पास के घरों की दीवारें तक हिल गई। लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। गांव काबड़ी के मोहल्ला दादाखेड़ा निवासी प्रेम कश्यप ने बताया कि घर में नया गैस सिलेंडर एक दिन पहले ही लाया गया था। जिससे रातभर गैस लीक होती रही।
सोमवार सुबह जैसे ही आशु ने कमरे में बल्ब का तार जोड़ा ताे अचानक स्पार्किंग हुई और कमरे में आग लग गई। इसी दौरान गैस सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर में हुए धमाके से कच्चे मकान की छत गिर गई। आसपास के लोगों ने प्रेम कश्यप व अन्य लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। कच्चे मकान के छत की मिट्टी गिरने से कमरे में लगी आग तो बुझ गई लेकिन चार लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती आशु ने बताया कि वह रिफाइनरी में मशीन ऑपरेटर का काम करता है। कमरे में सो रहे प्रेम कश्यम, आशु, मनीष और छोटू पूरी तरह आग से झुलस गए।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा