Madhya Pradesh

कटनी : बहोरीबंद में इमली का पेड़ गिरने से चार लाेग घायल

हंसापुर के दुधिया पानी को देखने लग रहा है सैलानियों का मेला

कटनी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिले के विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम पंचायत कुआं में आंधी और बारिश की वजह से बुधवार की सुबह अचानक बीच सड़क में गिरे पुराने इमली के पेड़ से चार व्यक्ति घायल हुए हैं। जिला प्रशासन की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की वजह से तत्काल सभी को अस्पताल भेजा गया। जहां घायलों का उपचार शासकीय स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद में किया जा रहा है। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आवागमन सुगम और सुचारु बनाने पेड़ को सड़क से हटाया जा रहा है।

इमली के पेड़ गिरने और लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही कलेक्टर ने तत्काल मौके पर एस डी एम बहोरीबंद को भेजा। जहां पहुंच कर एस डी एम ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। इमली के पेड़ के हटाने की कार्यवाही की जा रही है। मौके पर मौजूद एस डी एम ने बताया की,घायलों में कुआं निवासी 21 वर्षीय रोहित गुप्ता, ग्राम भखरवारा निवासी 45 वर्षीय नन्हे लाल एवं 40 वर्षीय अर्जुन यादव और ग्राम किरहाई पिपरिया निवासी 42 वर्षीय मोहम्मद साकिर शामिल हैं। इनमें दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी

Most Popular

To Top