West Bengal

एटीएम लूट, चोपड़ा में हरियाणा के चार लोग गिरफ्तार

Arrest

उत्तर दिनाजपुर, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । एटीएम लूट के संदेह में चोपड़ा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। चारों लोगों को चुटियाखोर ग्राम पंचायत इलाके से गिरफ्तार किया गया है। ये सभी हरियाणा के रहने वाले है। गिरफ्तार लोगों को बुधवार को इस्लामपुर महकमा कोर्ट में पेश कर दस दिनों की पुलिस रिमांड की मांग किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार लोग पिछले कुछ समय से कालीगंज बाजार इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे।

हालांकि, घटना की जांच जारी होने के कारण पुलिस अधिकारी आरोपितों के नाम को गोपनीय रखा है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में एटीएम लूट की घटना के बाद सिलीगुड़ी के चंपासारी में भी एक और एटीएम लूट की घटना हुई थी। उन मामलों में बाहरी बदमाशों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने गिरफ्तार चारों लोगों से भी विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top