CRIME

बहन की ससुराल आए भाई व पिता से मारपीट, भाई की मौत, चार लोग हिरासत में

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को बहन की ससुराल आए भाई व पिता के साथ ससुरालियों ने मारपीट कर दी। घायल भाई ने बुधवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चार आरोपितों को हिरासत में लिया है।

जनपद आगरा के पिनाहट चिटमा रोड नौवूरा निवासी सियाराम अपने बेटे मुकेश (30) और बेटी पूरन देवी के साथ मंगलवार को बेटी की ससुराल थाना बसई मौहम्मदपुर के गांव अलादीपुर पहुंचे थे। मायके पक्ष का आरोप है कि पूरन देवी को उसका पति ओमकार व ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर परेशान कर रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई।

आरोप है कि विवाद बढ़ने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके वालों पर हमला कर दिया। इसमें मुकेश, सियाराम और अन्य को चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल मुकेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

इस सम्बन्ध में सीओ चंचल त्यागी ने बताया कि पारिवारिक विवाद में हत्या का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top