लखनऊ, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात को चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।
जारी सूची के मुताबिक, पीसीएस अफसर अनुराग प्रसाद को एसडीएम महोबा से सहायक सूचना निदेशक, आत्रेय मिश्र को सहायक निदेशक राज्य संपत्ति निदेशालय से सहायक निदेशक सूचना निदेशालय लखनऊ बनाए गए हैं।
वही, रजत वर्मा को एसडीएम बांदा से एसडीएम आगरा व राजस्व परिषद से संबद्ध आदेश सिंह सागर को एसडीएम महोबा बनाया गया हैं।
———–
(Udaipur Kiran) / दीपक
