
मीरजापुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । अहरौरा पुलिस ने शुक्रवार तड़के भोर में हुई मुठभेड़ में जिले से निष्कासित 20,000 रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर जावेद पुत्र स्माइल (22) निवासी पट्टी कला, दुर्गा जी पहाड़ी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस के अनुसार जावेद हाईवे पर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
अहरौरा प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जावेद के साथ उसके गैंग के चार अन्य सदस्य भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बताया जा रहा है कि कम उम्र में ही जावेद ने आपराधिक दुनिया में कदम रख लिया था और अपना गिरोह बनाकर कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।
अहरौरा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है। एसएसपी सोमेन बर्मा ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए टीम को बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
