RAJASTHAN

पार्वती नदी में नहाने गए सात दोस्तों में से चार की मौत, 25 घंटे बाद निकाले शव

पार्वती नदी हादसा

कोटा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कोटा जिले के इटावा उपखंड के खातोली थाना क्षेत्र में सोमवार को पार्वती नदी (छुआरी धाम) में नहाने उतरे सात किशोरों में से चार पानी के तेज बहाव में बह गए। 25 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद मंगलवार को तीन शव बरामद किए गए, जबकि एक किशोर का शव हादसे के कुछ ही घंटों बाद मिल गया था। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

पुलिस के अनुसार 22 सितंबर को दोपहर लगभग 12 बजे खातोली कस्बे के सात दोस्त नदी में नहा रहे थे। इस दौरान अशफाक (17) अचानक तेज बहाव में बह गया। उसे बचाने के प्रयास में मोहित सुमन (18), सोनू सुमन (17) और आयुष गुर्जर (16) भी गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही एएसआई बृजमोहन पांडे ग्रामीणों के साथ तलाश में जुट गए और करीब ढाई घंटे बाद आयुष का शव बरामद हुआ।

शाम को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं, लेकिन अंधेरा होने से तलाशी अभियान रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह कोटा ग्रामीण एएसपी रामकल्याण मीना के निर्देशन में सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया। दोपहर करीब 1 बजे तीनों लापता किशोरों के शव नदी से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर मिले।

डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि 22 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे खातोली कस्बे के कुछ किशोर छुआरी धाम पहुंचे और नदी में नहाने लगे। इस दौरान अशफाक बहाव में बह गया। उसे बचाने के प्रयास में उसके साथी मोहित, सोनू और आयुष भी नदी में समा गए। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से एक शव सोमवार को ही बरामद कर लिया गया था, जबकि बाकी तीन शव मंगलवार को खोजे गए।

इस हादसे के दौरान मौजूद 13 वर्षीय विक्रम सुमन ने बहादुरी दिखाते हुए दो दोस्तों अभिषेक योगी और धर्मराज योगी को अपनी साफी (तौलिया) की मदद से डूबने से बचा लिया। लेकिन विक्रम का भाई मोहित समेत चार दोस्त बह गए। गमगीन विक्रम ने बताया कि अशफाक के फिसलने के बाद उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीनों भी डूब गए।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top