HEADLINES

छत्तीसगढ़ में चार नक्सली ढेर

मुठभेड़ की फाईल फाेटाे

– बीजापुर में दो और गढ़चिरौली में दो मह‍िला नक्सली सहित चार नक्सली मारे गएबीजापुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर गढ़चिरौली जिले में भी जवानों ने दो महिला नक्सलियों को ढेर किया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बीजापुर के गंगालूर इलाके में दक्षिण-पश्चिमी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान सर्चिग अभियान पर निकले थे। बुधवार दोपहर 3 बजे घात लगाए बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलियां चलाईं। सर्चिग के दौरान दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से एक 303 राइफल, एक बीजीएल लॉन्चर और विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है। चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती, ताकि ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ऑपरेशन पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी।

वहीं कांकेर-महाराष्ट्र सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें जवानों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। कांकेर की सीमा से लगे गढ़चिरौली जिले के गट्टा जाबिया में नक्सल अभियान पर निकले सी60 और सीआरपीएफ के जवानों पर मोडास्के के जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी की। जवाबी गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने मौके से एके47, राइफल और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है। फिलहाल, मुठभेड़ में शामिल महिला नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है, सर्चिग जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top