Chhattisgarh

सुकमा: टिफिन बम एवं विस्फोटक पदार्थ के साथ चार नक्सली गिरफ्तार

सुकमा: टिफिन बम एवं विस्फोटक पदार्थ के साथ पुलिस ने 4 माओवादियों को किया गिरफ्तार

सुकमा, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सुकमा जिले के फुलबगड़ी क्षेत्रान्तर्गत माओवादी संगठन में सक्रिय 4 नक्सलियों को टिफिन बम एवं विस्फोटक पदार्थ के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सली थाना फुलबगड़ी एवं कैम्प मुलेर क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा बलों को नुकसान पंहुचाने की नीयत से आईईडी प्लांट करने की योजना की तैयारी में आए हुए थे।

एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि, नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर के सूचना पर 15 सितंबर को फुलबगड़ी थाना से डीआरजी, जिला बल का बल एवं कैम्प मुलेर से छसबल की संयुक्त पार्टी मूलेर व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम मुलेर के वोजंगल-पहाड़ी रास्ते के पास 4 नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये नक्सलियों से पूछताछ करने पर अपना नाम मुचाकी देवा पिता स्व0 भीमा (गोगुण्डा पंचायत मिलिशि या सदस्य) 35 वर्ष निवासी गोगुण्डा इंतापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा, मुचाकी हिड़मा पिता देवा (गोगुण्डा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य) 20 वर्ष निवासी गोगुण्डा इंतापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा, माड़वी कोसा पिता स्व0 माड़वी मल्ला (गोगुण्डा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य) 27 वर्ष निवासी गोगुण्डा इंतापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा, एवं सोड़ी सुक्का पिता देवा (गोगुण्डा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य) 30 वर्ष निवासी गोगुण्डा इंतापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा का होना एवं प्रतिबंधित संगठन के लिए कार्य करना बताया। तथा इनके कब्जे से 1 नग टिफिन बम वजनी लगभग 08 किग्रा., 04 नग डेटोनेटर, 03 मीटर कोर्डेक्स वायर, 04 नग जिलेटिन रॉड, 15 मीटर इलेक्ट्रिीक, 04 नग पेंसिल सेल एवं नक्सल पर्चा 05 नग को बरामद किया गया।

पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ थाना फुलबगड़ी में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर 16 सितंबर मंगलवार को विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर

Most Popular

To Top