HimachalPradesh

उपमुख्य सचेतक सहित चार विधायक अमेरिका में एनसीएसएल समिट में लेंगे हिस्सा

धर्मशाला, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया सहित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चार विधायक अमेरिका के बोस्टन में 4 से 6 अगस्त तक आयोजित होने वाले एनसीएसएल समिट में हिस्सा लेंगे। उधर उपमुख्य सचेतक के इस चयन पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों ने शाहपुर से विधायक केवल सिंह पठानिया के चयनित होने पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पठानिया के चयन से शाहपुर विस क्षेत्र को गौरव हासिल हुआ है इस के लिए सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन दुनिया भर के विधायकों, नीति निर्माताओं और संसदीय विशेषज्ञों को एक साझा मंच प्रदान करता है जहां वे सुशासन, नीति निर्माण नवाचार और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श करते हैं और अनुभव साझा करते हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top