Haryana

पानीपत में चार बदमाशों ने दो दोस्तों को चाकुओं से गोदा

थाना सेक्टर 29 पानीपत:  फाइल फोटो

पानीपत, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत पसीना रोड पर थीव्हीलर में आए चार बदमाशों ने सड़क पर जा रहे दो दोस्तों को सरेआम चाकुओं से गोद दिया। उनकी चीख सुनकर लोग एकत्र हो गए। लोगों की भीड़ देखकर चारों बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। सोमवार रात को जगदीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव ब्राह्मण माजरा का रहने वाला है। वह पसीना रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। 30 जून की शाम सात बजे वह अपने गांव के जोगिंद्र के साथ फैक्ट्री से काम खत्म कर बाहर निकले। तभी बाहर एक थ्री व्हीलर में सवार 4 युवक वहां आए। जिन्होंने उनके पास आकर ऑटो को रोका। चारों ने वहां आते ही ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपियों ने उन पर चाकूओं से उसके दाहिने हाथ व छाती पर वार किए। उसके साथ जोगिंद्र को पेट-छाती पर ताबड़तोड़ चाकू मारे। जिससे दोनों खून से लथपथ हालत में वहां गिर गए। नीचे गिरने पर दोनों को लात-घुस्सो से पीटा। मौके पर राहगीरों की भीड़ जुटने लगी तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना सेक्टर 29 में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top