CRIME

पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिस की गोली से हुए लंगड़े

आरोपित
आरोपित

गाजियाबाद, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने रविवार की रात में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। बदमाशों में दो शातिर लुटेरे हैं जबकि दो वाहन चोर हैं । घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना अंकुर विहार पुलिस रविवार की रात में लालबाग कीकड़ो में चेकिंग की जा रही थी, तभी एक स्कूटी पर 02 व्यक्ति सवार होकर डाबर तालाब की तरफ से लालबाग की तरफ आते हुये दिखाई दिये। जिन्हे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। युवक स्कूटी न रोक पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए स्कूटी मोड कर भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में स्कूटी चला रहे व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लगी जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसने अपना नाम योगेश उर्फ काके निवासी प्रेमनगर थाना करावल नगर बताया । गिरफ्तार किये गये दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रोहन शिव विहार थाना करावल नगर दिल्ली बताया। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपियों से बरामद स्कूटी के सम्बंध में थाना वेवसिटी में चोरी का मामला दर्ज है।

रविवार की ही रात को कविनगर पुलिस ने मुठभेड में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक तंमचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 09एमएम व चैन के एक टुकड़ा पीली धातु,चोरी के तीन मोबाईल व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल पल्सर बरामद हुई है। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से कैला भट्ठा निवासी समीर घायल हो गया। जबकि उसके साथी दानिश उर्फ लम्बू को पुलिस ने कॉम्बिंग करके दबोच लिया। इन लुटेरों ने 11 सितंबर को शास्त्रीनगर निवासी अनुज गोयल की पत्नी के गले से चैन लूटी थी।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शास्त्रीनगर में एक महिला के गले से सोने की चैन छीनी थी उसका एक टुकड़ा मैने पहले राह चलते व्यक्ति को कम दामो में बेच दिया था तथा पैसो को खर्च कर दिया था । यह मोबाईल हम दोनो ने थाना कविनगर व कोतवाली क्षेत्र से राह चलते लोगो से छीना है। आज हम इस चैन व मोबाईल को बेचने व कोई और घटना करने के लिये ही आये थे।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top