
इंफाल, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सुरक्षा बलों ने मणिपुर में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चिन कुकी मिज़ो आर्मी (सीकेएमए) का स्वयंभू कमांडर-इन-चीफ भी शामिल है, पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सीकेएमए नेता पाओखोलेन गुइते को चुराचांदपुर जिले के एस मुनुआम से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वह जबरन वसूली गिरोह चलाने के अलावा भारत-म्यांमार सीमा पार हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था। उसके पास से दो एके-47 राइफलें, 181 राउंड मिश्रित गोला-बारूद, 1 लाख नकद और एक कार जब्त की गई है।
एक अलग अभियान में, गुरुवार को इंफाल पश्चिम जिले के विभिन्न हिस्सों से प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। उन पर घाटी के इलाकों में ईंट भट्ठा मालिकों और आम जनता से जबरन वसूली करने का आरोप है।
इसी कड़ी में खदान मजदूरों से जबरन वसूली में संलिप्तता के आरोप में थौबल जिले के यारीपोक स्थित उसके आवास से एक और पीएलए सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पिछले महीने बिष्णुपुर जिले के नाम्बोल सबल लेईकाई में असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले के पीछे पीएलए के कार्यकर्ता थे, जिसमें दो जवान बलिदान हो गए थे।———–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
