CRIME

दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

गिरफ्तार दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों का छाया चित्र

प्रयागराज, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सराय इनायत थाने की पुलिस टीम ने बुधवार को दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में सरायइनायत थाना क्षेत्र के कतवारूपुर गांव निवासी अमर सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह , इसी थाना क्षेत्र के तेन्दुई गांव निवासी मनिंदर पाल पुत्र रामनिहोर पाल , कतवारूपुर गांव निवासी आदर्श सिंह पुत्र कौशल कुमार सिंह उर्फ पंकज सिंह , इसी थाना क्षेत्र के बक्सेपुर गांव निवासी अमर सिंह भारतीया पुत्र संटू भरतीया प्रयागराज है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को मुखबिर की सूचना पर उक्त तीनों आरोपितों को गिरफतार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top