CRIME

अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 10.55 लाख की बरामदगी

पकड़े गए अभियुक्त

बदौसा पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, मप्र के बंजारा ठगों का खुला नेटवर्क

बांदा, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में सक्रिय चोरी, टप्पेबाजी और ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना बदौसा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले ऐसे चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो बंजारा के रूप में घूमकर लगातार अलग-अलग जनपदों में घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 10.55 लाख रुपये की बरामदगी की है, जिसमें नकदी, असली-सोने के सिक्के, नकली पीली धातु के सिक्के और मोबाइल फोन शामिल हैं।

घटना की जानकारी देते हुए शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रवीण कुमार ने बताया कि 10 नवंबर 2025 को बदौसा थाना क्षेत्र के बागै नदी पुल के पास 12.50 लाख रुपये की टप्पेबाजी की घटना हुई थी। झांसी निवासी रविन्द्र सोनी को दतिया निवासी महेश ने 250 ग्राम सोने की गिन्नी सस्ते दाम में दिलाने का झांसा देकर बुलाया था। तय स्थान पर पहले से मौजूद गिरोह के सदस्य बातचीत के दौरान उनकी कार से 12.50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। जब पीड़ित ने पीछा किया तो महेश और उसका साथी भी मौके से भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मध्य प्रदेश के कटनी और दतिया जिलों के रहने वाले हैं। बांदा, चित्रकूट और आस-पास के जनपदों में बंजारों की तरह परिवार सहित डेरा डालकर रहते थे और नकली सोना काे असली बताकर लोगों को सस्ते दामों में बेचने का लालच देकर ठगी करते थे। इसी दौरान मौके देखकर पीड़ितों के रुपये लेकर फरार हो जाते थे। उनके कब्जे से कुल 6,80,000 नकद, 1,465 नकली पीली धातु के सिक्के, चोरी की राशि से खरीदे गए 5 शुद्ध पीली धातु के सिक्के/बिस्किट (लगभग 30 ग्राम, मूल्य 3,75,000 रुपए) और 4 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त में इजा लाल पुत्र खद्दारे लाल निवासी हरदवा, थाना रीठी, जिला कटनी (मप्र),वरसन पुत्र आर्यन निवासी पिलोरी, थाना रीठी, जिला कटनी (मप्र),जोकिन पुत्र अरसन निवासी पटेरा, थाना रीठी, जिला कटनी (मप्र) और महेश पुत्र गुल्ली उर्फ दुल्ली निवासी नेतुहापुर, मजरा इन्द्रगढ़, जिला दतिया (मप्र) शामिल हैं‌।

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह