CRIME

चार अंतरराज्यीय तस्कर 20 लाख की गांजा के साथ गिरफ्तार

पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर व गिरफ्तार आरोपी।

मीरजापुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के थाना पड़री, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को चार अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 20 लाख रुपये का गांजा, एक डिजायर कार और एक मोटर साइकिल बरामद की है।

क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्र के मोहनपुर भवरख हाईवे से सटे एक मकान में थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम ने दबिश दी गई। माैके से दीपक कुमार पाण्डेय निवासी अकोढ़ी, थाना विन्ध्याचल, ओमप्रकाश मौर्या उर्फ गुंडा निवासी कांगापुर थाना हडिया प्रयागराज, राजेश कुमार मौर्या निवासी रानीबारी थाना लालगंज और मकान मालिक संदीप तिवारी निवासी कोटवा को पकड़ लिया गया। पुलिस टीम काे मकान की तलाशी में 74.500 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसे डिजायर कार व मोटरसाइकिल से तस्करी के उद्देश्य से लाया गया था।

सीओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपिताें ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर मीरजापुर में संदीप तिवारी के मकान में छिपाते थे, जहां से उसे छोटे-छोटे पैकेट में बांटकर स्थानीय मांग के अनुसार सप्लाई किया जाता था। इस अवैध धंधे से वे भारी मुनाफा कमाकर ऐशोआराम की जिंदगी जीते थे। पकड़े गए आराेपिताें के खिलाफ थाना पड़री में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। ————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top