Uttar Pradesh

अनियंत्रित रोडवेज बस दुकान में घुसी, चार घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त

बांदा, 26 जून (Udaipur Kiran) । जनपद के मटौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत गोयरा चौराहे पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। महोबा से बांदा की ओर जा रही एक रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित एक बाइक रिपेयरिंग की दुकान में जा घुसी। हादसे के समय दुकान में बैठे तीन लोग इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसी दौरान गोयरा की ओर से एक व्यक्ति अपनी बाइक से मौके की तरफ आ रहा था, जिसे तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। वह व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बस की टक्कर से दुकान में खड़ी कई मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबरा गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई।

गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को कोई चोट नहीं आई। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, मटौंध थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

मटौंध थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना फोन पर मिली थी। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस को सड़क के किनारे हटवा दिया और यातायात को सामान्य कराया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारम्भिक जांच में बस के ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। घायल लोगों की पहचान और उनके परिवारों को सूचना दे दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top