Haryana

फरीदाबाद : सडक़ हादसे में ऑटो चालक की मौत, तीन महिलाओं समेत चार घायल

फरीदाबाद, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर पर दिल्ली से बल्लभगढ़ की तरफ जा रहा ऑटो आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गया। जिसमें ऑटो ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। ऑटो में बैठी चार सवारी घायल हो गईं। घायलों को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें दो को नागरिक अस्पताल से दिल्ली रेफर कर दिया गया है। वहीं, मृतक का शव बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। गौंछी गांव का रहने वाला अमित कुमार ऑटो चलाते थे। सोमवार दोपहर एक बजे अमित बदरपुर बॉर्डर से सवारी लेकर बल्लभगढ़ की तरफ जा रहा था। उसके ऑटो में तीन महिलाओं सहित चार सवारी बैठी हुई थीं। मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर पर ऑटो आगे चल रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गया। जिससे मौके पर ऑटो ड्राइवर अमित कुमार की मौत हो गई। वहीं ऑटो में बैठी चारों सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इस दौरान गांधी कॉलोनी के रहने वाले मोनीष और तरुष बाली मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर से गुजर रहे थे। उन्होंने लोगों की भीड़ एकत्र होता देखकर अपनी गाड़ी रोक लिया। इसके बाद दोनों ने घायलों को ऑटो से निकालकर अपनी गाड़ी में डाला। वहीं, मृतक अमित कुमार की जेब से मोबाइल नंबर निकालकर उसके स्वजन को सूचना दी। मोनीष सभी घायलों को लेकर बादशाह खान अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों के स्वजन को भी सूचना दी। हादसे में जवाहर कॉलोनी की रहने वाली नंदनी, लक्कड़पुर का रहने वाला भूरा, सेहतपुर की रहने वाली ज्योति और सेक्टर-30 की रहने वाली यशिका शामिल हैं। ज्योति और यशिका को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। जबकि नंदनी और भूरा का इलाज बादशाह खान अस्पताल में ही चल रहा है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top