Uttar Pradesh

उरई–जालौन मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दम्पत्ति समेत चार घायल

हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार

–चालक के संतुलन खाेने से कार खाई में गिरी

उरई, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उरई–जालौन मार्ग पर आज ग्राम पंचायत गायर कट के पास सड़क हादसा हो गया। झांसी से लौट रहे एक परिवार की कार गौवंश से टकराकर अचानक खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक पुरुष, दो महिलाएं और एक छह माह की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार को गाड़ी संख्या (UP92 AK 7559) उरई से जालौन की ओर जा रही थी। तभी ग्राम पंचायत गायर के पास बने कट पर अचानक गोवंश आने से वाहन चालक संतुलन खो बैठा और कार सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना के तुरंत बाद राहगीर मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलाें को एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान आकाश पुत्र राजेश (30), निवासी ग्राम कुठौंद, शिवानी पत्नी आकाश (28), जया पुत्री राजेश (25), अक्षता पुत्री आकाश (6 माह) के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम गायर कट पर चेतावनी बोर्ड या दिशा सूचक चिन्ह नहीं लगाए गए हैं, जिससे आने-जाने वाले वाहन चालकों को पता नहीं चल पाता कि आगे मोड़ या कट है।

वहीं, कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायलाें काे इलाज के लिए उरई मेडिकल कॉलेज भिजवाया है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top