चंडीगढ़, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने दोनों कारों के दरवाजे काटकर अंदर बैठे 10 महिला-पुरुषों को बाहर निकाला।
मरने वाले सभी लोग यमुनानगर के रहने वाले थे। इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी रिश्तेदार की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कैथल जा रहे थे। हादसे का शिकार हुई दूसरी गाड़ी टाटा हैरियर की टक्कर लगते ही इनकी गाड़ी के एयरबैग खुल गए, जिससे उसमें सवार लोगों की जान बच गई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में पांच एक ही परिवार के है, जिनमें पवन (57), उसकी पत्नी उर्मिला (49), बेटी वंशिका (23) साल, उसके भाई राजेंद्र (53) और सबसे छोटे भाई संजय की पत्नी सुमन (45) शामिल है, जबकि प्रवीण पुत्र स्वराज कार चालक था। उधर, टाटा हैरियर सवार संतोष (45) लीला देवी (52),ऋषि पाल (55),प्रवीण (40) पुत्र जीता राम घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार कैथल जिले के पबनावा गांव के पूर्व सरपंच रामपाल के भाई ऋषि अपनी पत्नी लीला, भाभी संतोष और रिश्तेदार प्रवीण टाटा की हैरियर गाड़ी में सवार होकर अंबाला जा रहे थे। दूसरी ओर यमुनानगर के छह लोग लोग मारुति स्विफ्ट कार में सवार होकर कैथल के कलायत के गांव कुराड़ जा रहे थे। कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर घराडसी गांव के पास यह हादसा हुआ। मारुति स्विफ्ट सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एक युवती गंभीर घायल हो गई। उधर, टाटा हैरियर कार सवार सभी चारों लोग भी घायल हो गए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
