
पानीपत, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत के इसराना में एक स्विफ्ट कार और थ्री व्हीलर की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। हादसा कारद मोड़ पर हुआ। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार श्री व्हीलर में सवार परढ़ाना के अमित, उनकी पत्नी सुमित्रा और बेटा वीर इसराना की तरफ जा रहे थे। सामने से आ रही स्विफ्ट कार ने श्री व्हीलर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि थ्री व्हीलर गड्ढे में जा गिरा। हादसे में थ्री व्हीलर ड्राइवर जगदीश समेत चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
राहगीरों ने घायलों को इसराना स्थित रिद्धि सिद्धि प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। थ्री व्हीलर ड्राइवर जगदीश की स्थिति नाजुक बनी हुई है। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
