Uttrakhand

उत्तरकाशी: सारी मोटर मार्ग पर बोलोरो वाहन दुर्घटना में चार घायल

वाहन दुर्घटना में घायलों का उपचार करते हुए

उत्तरकाशी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भटवाडी़ ब्लॉक के सारी मोटर मार्ग एक बोलोरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिसमें सवार चार लोग घायल हो गये

जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर को एक बोलोरो पिकअप अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई जिसमें ड्राइवर समेत 4 लोग सवार थे।

जिनको सामान्य चोटे आई जिन्हें उपचार हशके लिए पीएचसी भटवाडी़ भर्ती किया गया है। घायलों में लाल चंद जोगता( वाहन चालक) (हिमाचल) उम्र, हरि बहादुर ( नेपाल) उम्र 43, संगीता कार्की पत्नी हरि बहादुर नेपाल उम्र 40, रतन बहादुर ( नेपाल) उम्र 35 शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top