बाराबंकी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । दो बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
घटना मोहम्मदपुर खाला कोतवाली इलाके के छेदा-झंझरा संपर्क मार्ग स्थित जिगनी मोड़ के समीप दोपहर को हुआ है। जिसमें जलाभिषेक कर महादेवा से वापस सीतापुर जिला के रामपुर मथुरा थाने के गोंडा देवरिया अपने घर को जा रहे करन मिश्रा और रामनगर थाना के भैरमपुर गांव निवासी तौहीद अपने घर की ओर जा रहे थे। तौहीद चंदपुर स्थित अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से वापस घर आ रहा था। आमने-सामने टकराई बाइकों पर सवार 20 वर्षीय तौहीद उसकी 25 वर्षीय चाची किस्मतुल और चार वर्षीय बेटा अरहान निवासी भैरमपुर थाना रामनगर को चोटें आई। दूसरी बाइक पर सवार 30 वर्षीय करन मिश्रा, 28 वर्षीय नरेंद्र गौतम, 30 वर्षीय अंकुर पासवान घायल हुए हैं।
राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से सभी को सीएचसी सूरतगंज भेजा। जहां ड्यूटी पर ड्यूटी पर तैनात डाॅ.रिजवान ने करन और तौहीद को मृत घोषित कर दिया। जबकि किस्मतुल व उसके बेटा अरहान, नरेंद्र गौतम व अंकुर को जिला अस्पताल भेज दिया है।
सूचना पर सूरतगंज चौकी प्रभारी उमेश वर्मा, सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह के साथ पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला ने दोनों शवों को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना से दोनों परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
