गांव खेड़ी साध का रहने वाला था परिवार, खड़े कैंटर से टकराई कार
राजस्थान पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, गांव में मातम पसरा
रोहतक, 28 जून (Udaipur Kiran) । मेहंदीपुर बालाजी जा रहा रोहतक का एक परिवार राजस्थान में हादसे का शिकार हो गया, जिससे कार में सवार मां व बेटी सहित चार की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ परिवार के चार सदस्यों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस के अनुसार रोहतक के गांव खेड़ी साध निवासी दीपांशु और उनके परिवार के 12 अन्य लोग तीन अलग-अलग तीन गाड़ियों में सवार होकर मेहंदीपुर बालाजी के लिए शुक्रवार शाम को घर से निकले थे। जब वे जयपुर हाईवे पर पहुंचे तो दीपांशु की कार सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दीपांशु, उसकी मां पर प्रमिला, बहन साक्षी ओर दादी राजबाला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना राजस्थान पुलिस को दी, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को किसी तरह से गाड़ी से बाहर निकलवाया, मृतको की जेब से मिले कागजातों के आधार उनकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी, हादसे का पता चलने पर परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने संबंध में कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से गांव खेड़ी साध में मातम पसरा हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
