RAJASTHAN

प्रदेश के 15 शहरों में बरसे मेघ, डीग में चार इंच बारिश

मौसम

जयपुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । पूर्वी राजस्थान के बाद अब पश्चिम राजस्थान भी मानसून से तरबतर होने लगा है। पिछले तीन दिन से पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग शहरों में लगातार बारिश हो रही है। रविवार को प्रदेश के 15 शहरों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई। हालांकि बारिश के बाद भी श्रीगंगानगर और बीकानेर शहर का दिन का पारा 40 तो रात का पारा 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया। रविवार को 40.8 डिग्री के साथ बीकानेर दिन और 31.2 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर की रात सबसे गर्म रही। श्रीगंगानगर में रविवार को एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। सिरोही के पालड़ी एम थाना इलाके में एक कैंपर गाड़ी निर्माणाधीन पुलिया के पास कच्चे रास्ते पर पानी के तेज बहाव में फंस गई। आसपास के लोगों ने गाड़ी सवार 4 लोगों सुरक्षित बाहर निकाला। कालिंद्री थाना इलाके के बावली गांव में कार बह गई। ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला। कोटपूतली-बहरोड़ फौजा वाली ढाणी में बिजली गिरने से 1 युवक की मौत हो गई। उधर, जयपुर से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की टोंक जिले में बनास नदी में डूबने से मौत हो गई। रविवार को सबसे ज्यादा बारिश डीग में चार इंच दर्ज की गई। इसके अलावा डीग के कुम्हेर और जालौर के सायला में 73 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भीलवाड़ा, अलवर, पिलानी, चित्तौड़गढ़, डबोक, माउंट आबू, चूरू, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, संगरिया, जालौर, करौली, दौसा सहित अन्य स्थानों पर हल्की से तेज बारिश दर्ज की गई। उदयपुर, जालोर, पाली, सिरोही सहित कई जिलों में रविवार को तेज बारिश हुई। सिरोही में रविवार को अलसुबह शुरू हुआ तेज बारिश का दौर 4 घंटे तक चला। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर कस्बे में दोपहर 2 बजे बाद एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश से नारायण नगर और बाईपास रोड कॉलोनी में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। पाली जिले के देसूरी और बाली क्षेत्र में सुबह तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। इसके चलते मघाई नदी उफान पर आ गई। सुबह 8 बजे तक नदी का जलस्तर सूर्य मंदिर पुल के बराबर पहुंच गया। जालोर शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। उदयपुर में भी सुबह रिमझिम बारिश का दौर चला। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना को देखकर येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में 1 से 28 जून तक औसत से 155 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है।

जयपुर में दिनभर बादलों के बीच से धूप की आंखमिचौली देखने को मिली। शाम को आसमान में काले घने बादल छाए , लेकिन बरसे नहीं। जयपुर में तेज धूप और बादलों के चलते उमस देखने को मिली। उमस भरी गर्मी ने आमजन परेशान नजर आए। इस दौरान शहर के कई हिस्सों में घंटों तक गुल रही लाइट के चलते लोग परेशान होते रहे। जयपुर के दिन के तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी और रात के तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया।

बीसलपुर बांध दो दिन से पानी का स्तर थमा हुआ है। हालांकि त्रिवेणी नदी का जलस्तर 2 मीटर बना हुआ है। रविवार को बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.56 आरएल मीटर बना हुआ है। बीसलपुर बांध के कैचमेट एरिया में बारिश का दौर मंद पड़ा हुआ है। हालांकि भीलवाड़ा, टोंक सहित अन्य शहरों में लगातार बारिश का दौर जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top