RAJASTHAN

पंद्रह शहरों में बरसे मेघ, श्रीगंगानगर में चार इंच बारिश,जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग कल भारी बारिश संभव

मौसम

जयपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मंगलवार को प्रदेश के 15 शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश श्रीगंगानगर के समेजा में 108 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा चूरू और बीकानेर में भी तेज बारिश दर्ज की गई। दो दिन में बारिश जनित हादसों में 17 लोगों की जान चली गई है। कोटा में 14 जुलाई को चंबल में बहे 6 लोगों में से 2 जनों के शव मिल गए हैं। बूंदी में मंगलवार को मेज नदी के ओवरफ्लो होने से कई गांवों का संपर्क कट गया। चूरू के सुजानगढ़ में श्मशान पानी में डूब गया। मंगलवार को अस्थाई पुल बनाकर अंतिम यात्रा निकाली गई। राजसमंद के कांकरोली के धोरा मोहल्ला में मकान ढह गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 16 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्‍थान में भारी बारिश की गतिविधियों में 17 जुलाई से और पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से कमी दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जयपुर, पिलानी, सीकर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, संगरिया, फतेहपुर, करौली और लूणकरणसर सहित अन्य जगहों पर बरसात हुई। मंगलवार को जैसलमेर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 38.5 और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया। बीसलपुर बांध में 9 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर 314.16 आरएलमीटर दर्ज किया गया। वर्तमान में त्रिवेणी 3.20 मीटर पर बह रही है। जलसंसाधन विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर के श्रीविजय नगर में 73, चूरू राजलदेसर में 72 और बीकानेर के खाजूवाला में 57 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा मौत कोटा में बारिश के बीच डूबने, बिजली गिरने, बिल्डिंग गिरने और करंट लगने से राजसमंद में 1, चित्तौडग़ढ़ में 4, प्रतापगढ़ में 3, चूरू में 2, कोटा में 4, भरतपुर में 1, अलवर में 1 और पाली में 1 यानी कुल 17 मौत हुई है। जयपुर में 24 घंटे में दो इंच से ज्यादा बारिश जयपुर में सोमवार शाम से शुरू हुआ बारिश मंगलवार सुबह भी जारी रहा। जयपुर में 24 घंटे में दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। सुबह के बाद बादलों के बीच से सूरज की आंखमिचौली देखने को मिली। जयपुर का अधिकतम तापमान 31.9 और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top