
देवरिया, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । बनकटा पुलिस द्वारा एक पिकप वाहन से 12 गोवंशीय पशुओं के साथ चार गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में आज मुखबिर की सूचना पर रामपुर बुजुर्ग चेकपोस्ट के पास से पिकप वाहन संख्या UP60CT5011 से कुल 12 राशि गोवंशीय पशुओं (11 जीवित व 01 मृत) के साथ 04 गो-तस्करों
महबूब आलम उर्फ समीर पुत्र साकिर अहमद निवासी मीरपुर मझौआ थाना रामपुर जनपद मऊ, रियाज खान उर्फ बिकाऊ पुत्र रजब अली निवासी बसारिखपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया, .सेराज खान उर्फ रियाज पुत्र रजब अली निवासी बसारिखपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया सेल के अनुसार पुलिस टीम द्वारा बरामद वाहन व गोवंशीय पशुओं को कब्जे में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-105/2025 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व धारा 61(2)ए बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
